#RamRahim #DeraSachaSauda #GurmeetRamrahim<br />हरियाणा स्थित डेरा सच्चा सौदा, सिरसा के मुखी राम रहीम ने दावा किया कि T10 और T20 क्रिकेट की शुरुआत उसने की। ऑनलाइन सत्संग में राम रहीम ने कहा कि 24 साल पहले इसे सिरसा के गांव जलालआना में शुरू किया था। तब बड़े-बड़े प्लेयर कहते थे कि यह कोई क्रिकेट है?। कोई खेलने नहीं आता था। आज पूरी दुनिया ने इसे अपना लिया।<br />